March 15, 2023


विधानसभा : विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर उठाया सवाल

रायपुर| विधानसभा में बजट सत्र का प्रश्नकाल आज मंगलवार को हुआ, बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार के बजट पर सवाल उठाते हुए कहा, तुगलक ने जो काम नहीं किया वो काम यह सरकार कर रही है। सदन में स्कूल शिक्षा, स्कूल भवनों, गांवों के विकास जैसे कई मुद्दे उठे। सदन में सरकार पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर सवाल उठाया। बीजेपी नेताओं ने जहां सरकार की नीतियों पर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेताओं उनके सवालों का जवाब भी उसी अंदाज में दिया। ईडी की छापेमारी पर भी सवाल उठाए गए। धरमलाल कौशिक ने उठाया कानून व्यवस्था पर सवाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में पुलिस का राजनीतिकरण ,राजनीति का अपराधीकरण जो किया जा रहा है उसका उदाहरण आप लोगों ने देखा है। कवर्धा के घटना को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाया। बेरोजगारी और बेरोजगारी भत्ते पर भी सरकार पर निशाना साधा। बिलासपुर के कॉलेज का मामला विधायक शैलेश पांडेय ने एक कॉलेज के मैदान को बेचने पर सवाल किया। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में जेपी वर्मा कॉलेज का मैदान कैसे गायब हो गया। ट्रस्ट मैदान बेच रहा है जबकि यह जमीन दान की है। राजस्व मंत्री ने कहा ट्रस्टियों ने जमीन बेची नहीं। जो जमीन दान की है वो अलग है और जिसे बेचने की बात है उसे दान नहीं किया गया है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि हाईकोर्ट में यह मामला चल रहा है। विधायक ने कहा- पिस्टल लायसेंस के लिए रिश्वत मांगी बलौदाबाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हालात ये हैं कि मुझसे ही पिस्टल लायसेंस के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत मांगी गई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई के मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा, नारेबाजी हुई।दैनिक वेतन भोगियों के नियमितिकरण के गड़बड़ी के मामले में आदिम जाति विकास मंत्री ने सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives