August 12, 2024


VIDEO : स्कूल में गुड मॉर्निंग नहीं जयहिंद कहिए: हरियाणा सरकार के फैसले का पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने किया स्वागत, सीएम नायब सिंह सैनी की तारीफ

छतरपुर : हरियाणा की स्कूलों में स्टूडेंट्स अब गुड मॉर्निंग नहीं, जयहिंद बोलेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस फैसले का बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा, नायाब सिंह सैनी हमारे चहेते हैं। उनके इस निर्णय से बच्चों देशभक्ति की भावना जागृत होगी।

हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूल-कॉलेज के प्रबंधन व प्राचार्यों को पत्र जारी कर इस संबंध में आदेशित किया है। 15 अगस्त से स्कूली बच्चे गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलेंगे।

कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हरियाणा सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, सीएम नायब सैनी हमारे बहुत चहेते हैं, उनका यह निर्णय सभी के लिए है। 

https://twitter.com/i/status/1822879891903107482

बांग्लादेश हिंसा पर धीरेन्द्र शास्त्री बोले

बाग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ जिस तरह से लाखों लोग एकसाथ सड़क पर उतरकर विरोध जताया है, उससे कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री खुश हैं। उन्होंने हिंदूओं को बधाई देते हुए कहा, वह इसी तरह हिंसा का डटकर मुकाबला करें। ताकि, विधर्मी लोग सबक सीखें। 

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, बांगलादेश में अत्याचार से हिंदुओं में एकता की भावना जागृत हो रही है, यह अच्छी बात है। इसी तरह से अन्य हिंदुओं को भी जागृत होने की जरूरत है। 


Related Post

Archives

Advertisement











Trending News

Archives