रायपुर : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने
एग्जिट पोल को लेकर कहा कि सीएम पद को लेकर ढाई-ढाई साल जैसी कोई बात कभी नहीं
होनी चाहिए। सिंहदेव ने कहा कि, एग्जिट पोल एक
प्रयास है जानने का कि, क्या संभावनाएं हैं।
टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी एग्जिट पोल ने अलग-अलग
अनुमान जताए हैं। प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में
70 सीटें आना तो कठिन है, मुख्यमंत्री अभी
भी कह रहे हैं ये उनका आत्मविश्वास है। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे कम से कम 60
सीटें आएंगी तभी संतोष होगा। यदि 60 से कम सीटें आएगी तो असंतोष होगा।
हाईकमान जिसे सीएम बनाए.. मुझे मान्य होगा
सिंहदेव ने कहा कि, मुख्यमंत्री पद को
लेकर हाई कमान जो निर्णय लेगा वही मान्य होगा। उन्होंने कहा कि, ढाई-ढाई साल जैसी शर्त कभी नहीं होनी चाहिए। ऐसी बातें आपसी तनाव की
स्थिति भी उत्पन्न कर देती हैं। ऐसी बातों से आपसी संबंधों पर भी विपरीत प्रभाव
पड़ सकता है।