रायपुर: पूर्व
मंत्री और रायपुर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने गुंडा वाले बयान
पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला को
मानहानि का नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने अधिवक्ता के जरिए दोनों नेताओं को नोटिस
भेजा है। अधिवक्ता ने पत्र में बृजमोहन अग्रवाल के लंबे राजनीतिक जीवन का हवाला
देते हुए चुनाव प्रचार के दौरान हमला किए जाने की घटना का जिक्र किया है। हमले को
लेकर बृजमोहन में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है।
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान रायपुर दक्षिण से भाजपा
प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमला हो गया था। हमले के बाद प्रदेश में सियासत तेज
हो गई थी। घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि बृजमोहन के सामने
किसी दूसरे को गुंडा कहना गुंडा शब्द का अपमान है। उनसे बड़ा गुंडा कौन हो सकता
है। बृजमोहन पर कोई हमला नहीं कर सकता, वीडियो में दिख रहा
है कि उन्होंने पहले धक्का मारा है। नरेंद्र मोदी जैसे नेता को जो टेबल के नीचे
घुसने पर मजबूर कर दे उसे कोई धमकी दे सकता है क्या?