छिंदवाड़ा : सांसद
विवेक बंटी साहू ने सौसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस छोड़कर
भाजपा में आ रहा है नेताओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो नेता
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ गए थे, उनका हमें सम्मान करना है, लेकिन जब हम जीत गए, दिल्ली में हमारी सरकार बन गई
तो अब कुछ कांग्रेस के नेता हमारी पार्टी में आना चाह रहे हैं। वह चिट्ठी लिखवा
रहे हैं।
सांसद ने कहा कि
चुनाव के पहले आप पार्टी में क्यों नहीं आए,
पार्टी में दोगले लोगों की जरूरत नहीं है। बंटी साहू ने मंच से कहा
कि लोकसभा चुनाव के समय आप कांग्रेस छोड़कर भाजपा में क्यों नहीं आये। इसके साथ ही
सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि मेरा विरोध है ऐसे लोगों के खिलाफ जो सत्ता के
कारण कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे है।
विवेक बंटी साहू ने कहा कि अब सिर्फ उन
भाजपाइयों की चलेगी जो 100% भाजपा में है, 50 पर्सेंट वालों की नहीं चलेगी।
उन्होंने पूर्व प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना सहित मेयर विक्रम आहके को लेकर कहा कि
ये वो नेता है जिन्होंने ऐसे समय में भाजपा ज्वाइन की, जब
इन्हें यह नहीं मालूम था कि हम जीतेंगे की हारेंगे, लंबे समय
कांग्रेस पार्टी में रहने के बाद यह नेता भाजपा में शामिल हुए थे।