February 23, 2024


छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 18 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, लैब टेक्नीशियन के 393 पदों पर होगी भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में की घोषणा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दौरान गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुदान मांगों पर चर्चा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कई घोषणाएं भी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 57 नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की जाएगी। साथ ही प्रदेश के 6 अस्पतालों को आदर्श जिला अस्पतालों के रूप में उन्नयन किया जाएगा। पिछली सरकारों ने नए जिले तो बनाएं लेकिन सुविधाएं नही दी। स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के लिए पांच नए जिलों में 165 नए पदों का सृजन किया गया है। मनेंद्रगढ़ और कुनकुरी में 200 बिस्तरों का नया अस्पताल बनाया जाएगा। प्रदेश में 18 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लैब टेक्नीशियन के 393 नए पदों की नियुक्ति होगी।

उन्होंने अनुदान मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि बलिदानी वीर नारायण सिंह आयुष्मान कार्ड से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज होगा। कार्ड से निजी अस्पतालों में कैसे बेहतर इलाज हो सके इसके लिए पांच राज्यों में स्टडी की गई है। मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और दंतेवाड़ा में 50-50 करोड़ रुपये की लागत से नया मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। किडनी रोग से प्रभावित गांव सुपेबाड़ा सहित प्रदेश में छह नए आयुर्वेदिक औषधालय खोले जाएंगे।


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives