August 09, 2024


1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को कल मिलेगा रक्षाबंधन गिफ्ट, सीएम मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे 1500₹

भोपाल : मध्यप्रदेश की 'लाड़ली बहनों' को रक्षाबंधन से पहले बड़ा तोहफा मिलने वाला है। पहली बार 'एमपी सरकार' बहनों को 1500 रुपए देने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव 10 अगस्त को सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। दरअसलहर महीने योजना के तहत बहनों को 1250 रुपए दिए जाते हैं। अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार है। इसलिए सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में बहनों को शगुन के तौर पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि देने का ऐलान किया है।  

जानें मोहन यादव कितने बार जारी कर चुके किस्त  

'मोहन सरकार' अगस्त में आठवीं बार बहनों को लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 जनवरी 2024 को सिंगल क्लिक कर 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में पहली बार 1576.61 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। जनवरी के बाद फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अब अगस्त में सीएम मोहन यादव आठवीं बार बहनों को तोहफा देंगे।

5 बार 10 तारीख से पहले मिल चुका पैसा 
बता दें कि मोहन सरकार पांच बार बहनों को समय से पहले तोहफा दे चुकी है। पिछले महीने 5 जुलाई को सीएम ने बहनों के खाते में 14वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इससे पहले 7 जून को सीएम ने महिलाओं के खाते में 1250 रुपए ट्रांसफर किए थे। मई में 12वीं किस्त 10 की जगह 4 मई को खातों में भेजी थी। चैत्र नवरात्र गुड़ी पड़वा को देखते हुए 10वीं-11वीं किस्त 1 मार्च और 5 अप्रैल को खातों में भेजी थी। सीएम ने 5 अप्रैल को बहनों के खाते में पैसे डाले थे। मार्च में सीएम मोहन ने शिवरात्रि और होली मनाने के लिए बहनों के खाते में एक मार्च को 10वीं किस्त भेजी थी।

450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान

बता दें कि फिलहाल लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। सिर्फ अगस्त के महीने में ही 1500 रुपये की राशि दी जाएगी। 30 जुलाई को हुई मोहन कैबिनेट में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में सिलेंडर देने का ऐलान किया था। लेकिन सिलेंडर कब से दिया जाएगा, अभी तारीख घोषित नहीं हुई है। 7 अगस्त को हुई कैबिनेट में भी 450 रुपए में सिलेंडर देने की योजना पर कोई नहीं चर्चा नहीं की गई।

शिवराज ने मई 2023 में शुरू की थी योजना 

शिवराज सिंह चौहान ने मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की थी। योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया था। पहली किस्त 10 जून को जारी की थी। रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया था। अब योजना के तहत हर महीने 1250 रुपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं। इस बार 15वीं किस्त बहनों के खाते में ट्रांसफर होगी। रक्षाबंधन पर बहनों को मोहन सरकार 250 रुपए शगुर के तौर से ज्यादा दे रही है।   


Related Post

Archives

Advertisement







Trending News

Archives