February 26, 2025


‘हमने 30.77 लाख करोड़ रुपये के एम्ओयू साइन किए…’, जीआईएस 2025 के समापन सत्र में बोले सीएम डॉ मोहन यादव

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित की जा रही दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का मंगलवार को समापन हो गया. समापन सत्र को गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. जहां उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की तारीफ की. मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि ये एमपी के लिए बड़ी उपलब्धि है. रीजनल समिट अब अन्य राज्यों के लिए बड़ा उदाहरण है. अब दूसरे राज्य इस प्रयोग को लागू करेंगे.

अब तक 30.77 लाख करोड़ के MoU साइन किए गए

सीएम ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ऊर्जा, आईटी, खनन, पर्यटन, स्टार्टअप, शहरी विकास के ऐतिहासिक समझौतों के बारे में बताना चाहूंगा. मध्य प्रदेश पर निवेशकों का विश्वास बढ़ा है. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि जब हम पहले दिन के कार्यक्रम का समापन कर रहे थे तब हमारे पास 22.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की घोषणा की गई थी.

उन्होंने आगे कहा हमारी सातों रीजनल कॉन्क्लेव को मिलाकर अबतक हमारे पास जो आंकड़ा आया है वो 30.77 लाख करोड़ रुपये के MoU हुए हैं. मुझे विश्वास है कि ये अभी तक का सर्वाधिक निवेश प्रस्ताव मिला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे मुख्य सचिव ने कहा है कि सभी MoU को धरातल पर उतारने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध और संकल्पबद्ध है. हमारी सरकार ने जो निवेशकों से वादे किए हैं. उसके साथ हम आगे बढ़ेंगे.

‘600 से ज्यादा बी-टू-बी मीटिंग हुईं

सीएम ने बताया कि समिट में 5000 से अधिक बिजनेस-टू-गवर्नमेंट और 600 से ज्यादा बिजनेस-टू-बिजनेस कार्यक्रम हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हमने ये पूरा साल उद्योग और रोजगार को समर्पित किया है. इस समिट के बाद भी कई सेक्टर बाकी हैं, जिनमें हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.


Related Post

Archives

Advertisement









Trending News

Archives