मुंबई । फिल्मी जगत में अक्सर सेलेब्स को कास्टिंग काउच का शिकार होते देखा गया है। समय समय पर सेलेब्स इसपर चुप्पी भी तोड़ते रहे हैं। अब इसी कड़ी में बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट रहीं निक्की तम्बोली का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने भी ने भी इसे लेकर बयान दिया है। निक्की ने साथ के डायरेक्टर्स को लेकर बात की है। निक्की तम्बोली एक साउथ एक्ट्रेस है। निक्की तम्बोली ने एक इंटरव्यू में बताया है की साउथ इंडस्ट्री के लोग उनसे कैसा व्यवहार करते हैं। निक्की ने कहा मैंने कई साउथ की फिल्मों में काम किया है। इन फिल्म्स के डायरेक्टर मेरे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव करते थे।कोईमोई को दिए गए एक इंटरव्यू में निक्की तम्बोली ने कहा, ‘मैंने कई साउथ की फिल्मों में काम किया है। इन फिल्म्स के डायरेक्टर मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव करते थे। किसी ने मेरे साथ कुछ गलत नहीं किया। हालांकि ये लोग सेट पर मेरे साथ बदतमीजी करते थे। वो लोग मुझे कहते थे कि पता नहीं कहां से आ गई है ये। मैं उन लोगों की भाषा नहीं बोल पाती थी। इस वजह से मुझे बहुत बार ताने सुनने को मिले हैं। मैं बस इतना कह सकती हूं कि उनका रवैया काफी डरावना था।’
आगे निक्की तम्बोली ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि वो मेरी जिंदगी का सबसे बुरी एक्सपीरियंस था। मैं बताना चाहती हूं कि ये घटना होने के बाद मैं बहुत परेशान हो गई थी। घर आने के बाद मैं बहुत रोई थी। मेरे माता पिता को इस घटना के बारे में पता है।’निक्की तम्बोली ने खुलासा किया, ‘उस समय मैं विदेश में शूटिंग कर रही थी। मैंने मम्मी पापा को बताया कि मेरा डायरेक्टर बहुत बदतमीज है। इतना सब होने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी। यहां मजेदार बात ये है कि आज ही उस डायरेक्टर ने मुझे मैसेज किया है। किसी ने सही कहा है कि बुरा समय बदलते देर नहीं लगती।’आपको बता दें निक्की तंबोली को बिग बॉस 14 से एक अलग पहचान मिली। शो में निक्की को दर्शकों का खूब प्यार मिला। आज इनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है। अगर इनके वक्रफंट की बात करें तो निक्की तंबोली जल्द ही कुछ म्यूजिक वीडियोज में नजर आएंगी। फैंस को निक्की तंबोली के इन म्यूजिक वीडियोज का बेसब्री से इंतजार है।