नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने शहीद वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
रायपुर| छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने आज सुबह करीब 9ः30 बजे व्ही.आई.पी. रोड स्थित राजीव स्मृति वन के शहीद वाटिका पहुंचकर शहीदों की याद में बनाये गए अमर जवान स्तंभ में पुष्प चक्र अर्पित की। उन्होंने यहां सुरक्षा बलों के शहीदों की नाम सूची के बोर्डों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की।
सुश्री उइके ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने यहां आई हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूत सदैव नई पीढ़ी को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर रायपुर जिले के कलेक्टर श्री एस. भारतीदासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।