सेवा सहकारी समिति चंदली द्वारा आयोजित किया गया ऋण माफी उत्सव
०० चंदली सोसाइटी के अंतर्गत 9 ग्राम पंचायतो के 306 किसानों का 13707746.61 रूपए का ऋण हुए माफ़
मुंगेली| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश अनुसार ऋण माफी उत्सव का कार्यक्रम सेवा सहकारी समिति चंदली की ओर से रखी गई थी जिसमें मुख्य अतिथि आत्मा सिंह क्षत्रिय जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अति विशिष्ट अतिथि माया रानी प्रदेश सचिव, स्वतंत्र मिश्रा जिला उपाध्यक्ष सोम वर्मा (पार्षद)मुंगेली संजय यादव जिला महामंत्री, रामशरण खंडेकर ब्लॉक अध्यक्ष लोरमी लखन कश्यप ब्लॉक अध्यक्ष डिंडोरी भवानी माथुर प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस लोरमी बेबी चंद्राकर शाखा प्रबंधक राजाराम चंद्राकर अश्वनी साहू लक्ष्मण कुल मित्र एवं समस्त किसान बंधु उपस्थित रहे एवं चंदली सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले निम्न ग्राम 9 ग्राम पंचायत शामिल हुये, जिसमें किसानों का 13707746.61 रूपए जिसमें 306 किसानों का कर्ज माफ हुआ|