भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर का दावा, नरवा सूखा गे, गरवा भूखा गे
रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि गौवंश के संरक्षण के नाम से फिल्मी सेट जैसा गोठान बनाकर वाहवाही लूटने वाली सरकार ने प्रदेश की गौशालाओं को पिछले 6 माह से अनुदान देना बंद कर रखा है। भाजपा शासनकाल में गौशालाओं को अनुदान मिलता आया है। सरकार बदलते ही गौशालाओं की जांच के नाम पर सरकार ने पिछले 6 माह से अनुदान के नाम पर गौ शाला को प्रताड़ित करने का काम किया है। गौरी शंकर ने कहा कि रायपुर,धमतरी, महासंमुद, गरियाबंद पेंड्रा रोड समेत कई स्थानों में कमोबेश यही स्थिति है। प्रदेश की सारी गौशालाएं भगवान भरोसे चल रही हैं और सामाजिक संस्थाओं ने कुछ गौशाला का संरक्षण लिया हुआ है वरना बडी घटना कभी भी घट सकती है। भाजपा प्रवक्ता ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द अनुदान की राशि गौशालाओं में भेजे ताकि गौशालाओं में गायों को भूखे न मरना पड़े।