पर्यावरण संरक्षण के लिए जन कल्याण सेवा समिति ने किया पौधरोपण
के नागे
धमतरी। नगर के समाजसेवी संस्था जन कल्याण सेवा समिति ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पौधरोपण कार्यक्रम प्ररंभ किया है जिसमें पहली सप्ताह पर नगर के हटकेशर वार्ड स्थित शासकीय स्कूल परिसर मे कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां छायादार और फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष गुड्डा रजक ने कहा कि हमारे समिति द्वारा यह हर वर्ष पौधरोपण का कार्य किया जाता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधा लगाने की जरूरत है और पौधों का सुरक्षा करना भी हमारा जिमेदारी है वहीं उपाध्यक्ष हेमन हिरवानी सुनील साहू ने कहा पेड़ पौधे ही प्रकृति का श्रृंगार है इससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है वहीं सचीव हरिश चौबे, महामंत्री लोकचंद, कोषाध्यक्ष फुलेश्वरी रजक ने बताया अगला कार्यक्रम ग्राम तरसीवा मे किया जाएगा जिसमें उपस्थित टकेश्वर गिरी गोस्वामी, गायत्री सोनी, सीमा चौबे, सय्यद मुनिजा, खूबलाल ध्रुव, नगरी आचार्य देवव्रत शास्त्री एवं हाई स्कूल शिक्षक बी.आर मगर, आर .के गजीर, योगेश्वर साहू , अशोक सिन्हा आदि उपस्थित रहें।