Uncategorizedधमतरीप्रदेश
हल्की बारिश से ही खुलने लगी गुणवत्ताहीन व भ्रष्टाचार निर्माण कार्य का पोल
कुंदन साहू/सी पी सिन्हा
धमतरी। जिले के कुरुद विकासखंड के रामपुर हंचलपुर मार्ग के कुरिया नाला पर पुल निर्माण कार्य सेतु निर्माण उपसंभाग धमतरी द्वारा किया किया गया है जिसकी स्वीकृति राशि 8 करोड़ 49 लाख बताया जा रहा है ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार निर्माण कार्य को कितनी गुणवत्ता से किया गया है वह बारिश के शुरुआत में ही पता चलने लगा है|
ग्रामीणों का कहना है की पुल निर्माण कार्य में विभाग व ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य कर शासन के पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया है निर्माण कार्य को अभी 6 माह भी नहीं हुआ और पुल का एप्रोच रोड का डामरीकरण अभी से जगह-जगह धसना व दरारें आना शुरु हो चुका है वही डामरीकरण रोड के सोल्डर पर मुरम की जगह मिट्टी को डाला गया है जो अब हल्की बारिश से ही बह कर आसपास के किसानों के खेत मे जा रही है| इसका कारण यह भी है की पत्थर पीचिंग कार्य में पत्थरों के जोड़ को सीमेंट से बंद न कर के मिट्टी से बंद किया गया है जिसके कारण अब पत्थरों के जोड़ से पानी अन्दर जाने से मिट्टी बहने लगी है और पत्थर नीचे दबने लगे है ग्रामीणों की माने तो पुल का एप्रोच एक बारिश में ही टूट जाएगी वही जब इस संबंध में हमारी न्यूज़ टीम ने जानकारी लेने के लिए अनुभागीय अधिकारी वाय.पी. चौधरी के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया पर उनके द्वारा फ़ोन नही उठाया गया।