मंत्री अजय चंद्राकर व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे ने राज्यपाल श्री टंडन के निधन पर जताया गहरा दुःख
रायपुर| पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर व उच्च शिक्षा मंत्री श्री प्रेमप्रकाश पाण्डे ने प्रदेश के राज्यपाल श्री बलरामजी दास टंडन के निधन पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल श्री टंडन एक बेहद ही सहज, सरल और निश्छल व्यवहार के धनी व्यक्ति थे। उनका निधन राज्य के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। मंत्रीगण ने स्वर्गीय श्री टंडन के शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।