राष्ट्रपति ने किया स्वर्गीय बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के 500 बिस्तरों वाले नवनिर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण
०० प्रदेशवासियों की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंच पर राष्ट्रपति व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद का किया आत्मीय स्वागत
रायपुर| राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने आज छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के पास ग्राम डिमरापाल में स्वर्गीय श्री बलिराम कश्यप स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज के 500 बिस्तरों वाले नवनिर्मित अस्पताल भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के 50 लाख लोगों को निःशुल्क स्मार्ट फोन देने के लिए राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना का भी शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मंच पर प्रदेशवासियों की ओर से राष्ट्रपति का और उनकी धर्मपत्नी तथा देश की प्रथम महिला श्रीमती सविता कोविंद का आत्मीय स्वागत किया।