योगेश अग्रवाल ने किया सड़क पर कब्ज़ा, आप पार्टी करेंगी जल्द ध्वस्त : उत्तम जायसवाल
०० आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव व रायपुर पश्चिम प्रत्याशी उत्तम जायसवाल ने वार्डवासियो से की मुलाकात
रायपुर| आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव व पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी उत्तम जायसवाल ने वार्डवासियों से आज मुलाकात की और उनकी परेशानी को सुना वार्ड के सभी लोगों ने कहा कि ये तो सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है। दादागिरी कर रोड़ पर कब्जा कर रहे है ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले रामसागर पारा वार्ड के समता कॉलोनी में रोड़ की जगह पर योगेश अग्रवाल जो कि छत्तीसगढ़ शासन के कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई है उनके द्वारा सड़क पर दीवार खड़ी कर इसे दोनों ओर से बाधित कर दिया गया है ,जबकि यह मामला न्यायालय में लंबित है इसका निर्णय अभी तक आया नही हैं बावजूद इसके उन्होंने यह जमीन पर निर्माण का कार्य चालू करवा दिया हैं न्यायालय से निर्णय आने तक का इंतजार इन्होंने नही किया और निर्माण का कार्य अनवरत चालू हैं।
आम आदमी पार्टी के पश्चिम विधानसभा के सचिव ने इस विषय पर तत्काल मीटिंग बुलाई व प्रभावित वार्डवासियों से मुलाकात में हुई बातो को रखा। इस मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से मुलाक़ात कर इस पर कार्यवाही करने का आग्रह किया है। आप नेता कमल किशोर कोठारी ने कहा है कि इस तरह से दादागिरी नहीं करनी चाहिए ,इस रोड का उपयोग सार्वजनिक रूप से लगभग 30 वर्षो से किया जा रहा है इस रोड से लगभग 250 परिवार सहित सैकडो लोग इस रास्ते का उपयोग करते आ रहे है। इस रास्ते को दोनों ओर से बाधित करना पूर्ण रूप से अनुचित व असवैधानिक है ।ज्ञात हो कि 1980 में सरकार ने इसे अधिग्रहित कर नगर निगम कॉलोनी बसाई थी। उस वक्त राज्य सरकार ने एक महिला से इस जमीन को सड़क के नाम पर अधिग्रहित किया था।