सात साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
सागर सोनी (बिलासपुर) रतनपुर थाना क्षेत्र के रैनपुर में पड़ोसी युवक ने एक 7 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला बच्ची से पहचान का फायदा उठाते हुए आरोपी पड़ोसी युवक रथराम कैवट ने 14 जुलाई की शाम मासूम को बाइक में बैठाकर खूंटाघाट डेम की ओर लेकर चला गया जहाँ उसने इस दुष्कृत्य को अंजाम दिया घटना के दौरान बच्ची की चीख सुनकर खेत मे काम करने वाले ग्रामीण मौके पर पहुँचे तब तक युवक फरार हो चुका था ग्रामीणों ने मासूम को परिजनों तक पहुँचाया जहाँ बच्ची ने सारी जानकारी अपने परिजनों को दी परिजनों ने मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की जहाँ थाना प्रभारी के डी चंद्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं आरोपी की धरपकड़ में जुट गए सोमवार को रतनपुर पुलिस ने जांजगीर जिले के ग्राम कुकदा में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा जिसके खिलाफ 363, 366, 376 आईपीसी एवं 4, 5 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।