शाला पर्वोत्सव मनाया गया तिफरा स्कूल मे आज
कृष्णा तिवारी (बिल्हा) आज संकुल तिफरा शासकीय प्राथमिक शाला तिफरा में शाला प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐण्डरमैन झा रहे साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर साहू वार्ड पाषर्द मन्नामहाराज एवं संकुल समन्वयक ने की इस अवसर पर बच्चों को गणवेश, किताबें एवं जूते वितरित किए गए साथ ही तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कर नए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर शाला परिवार के साथ ही पालकजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे शाला की प्रधान पाठिका श्रीमती रईसा बेगम कार्याक्रम मे आये सदस्यों का आभार प्रकट कि।