अंत्योदय पर चलने वाली सरकार है भाजपा : केदार कश्यप
०० मंत्री केदार कश्यप ने भाजपा द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओ को किया संबोधित
रायपुर/बस्तर| वर्तमान में केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दोनो सरकार जनता की भलाई की लिए ढेरो योजनाएं संचालित कर रही हैं और लोग उन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।आज प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री माननीय केदार कश्यप जी ने बकावंड विकासखण्ड के ग्राम मूली में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कही ।
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सरकार ने सभी वर्गों के हित के लिये कोई न कोई योजनाएं चलाई हुई जिसका लाभ निरन्तर सभी वर्गों तक पहुच रहा है। सरकार गरीबो को एक लाख तीस हजार की लागत की प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से पक्का मकान दे रही है। सरकार पुस्तक दे रही, साइकिल दे रही, नमक दे रही, आवश्यकता है तो बस जागरूक होने की। उज्ज्वला योजना के माध्यम से गांव की महिलाएं लकड़ी की धुंए से मुक्त हो रही हैं। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनता के बीच मे जाएं और उनसे पूछे कि उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभ मिला है या नही। हर घर को किसी न किसी योजना से लाभ जरूर हुआ होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी पदाधिकारी जैसे श्री बैदूराम कश्यप, श्री शुभउराम कश्य , श्रीमती जबिता मंडाव, श्री रूप सिंह मंडावी, मनीराम कश्यप, श्री योगेंद्र पांडेय, श्री विजय पांडेय, आदि कार्यकर्ता एवम क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।