केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री जे.पी. नड्डा के रायपुर आगमन पर किया गया भव्य स्वागत
रायपुर। केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री माननीय श्री जे.पी. नड्डा जी का आज प्रातः 10.00बजे छत्तिसगढ़ के स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर में आगमन हुआ| नड्डा जी के स्वागत के लिए पहुंचे रायपुर विकास प्राधिकरण एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री संजय श्रीवास्तव उन्होंने श्री नड्डा जी का छत्तीसगढ़ के पावन धरती पर स्वागत अभिनंदन किया।
स्वागत के लिए उपस्थित प्रदेशाध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी , सांसद श्री रमेश बैस जी , विधयक श्रीचन्द सुन्दरानी जी , जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी , प्रवक्ता सचिदानन्द उपासने जी , मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मिरजा एजाज बेग जी , एपेक्स बैंक अध्यक्ष अशोक बजाज जी , पर्यटन मण्डल के उपाध्यक्ष केदार गुप्ता जी ,आई टी सेल संयोजक दिपक महस्के जी शिवजलम दुबे जी , अंजय शुक्ला जी एवं अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।