अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत, वाहन चालक गाड़ी के साथ फरार
०० सकरी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
तखतपुर| कानन पेंडारी के पास भारी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया, हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई| घटना रात के करीब 11 बजे की है! सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और उसकी जेब में रखे आधार कार्ड से उसकी मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी सुनील घृतलहरे पिता भगतराम घृतलहरे 28वर्ष के रूप में पहचान हुई है| पुलिस ने निपनिया के सरपंच से तस्दीक की और उसके घरवालों को सुचना देने के लिए कहा, युवक किस गाड़ी की चपेट में आया अज्ञात है पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है|