पुलिस की गिरफ्तार में आया शराब का सौदागर
०० 42 पाव देशी प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, सकरी पुलिस ने की कार्यवाही
अमन तिवारी
तखतपुर/सकरी | बिलासपुर पुलिस कप्तान आरिफ एच शेख के जिला एसपी बनने के बाद से सभी थानों में नशे के सौदागरों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। आज सकरी थाना के द्वारा एक शराब का सौदागर धरा गया और उससे 42 पाव देशी प्लेन शराब जब्त किया गया है।
सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कोड़ापुरी निवासी रामकुमार साहू के बार करके शराब दुकान से शराब ले जाकर गांव में अवैध कारोबार करता है।आज सकरी में हाफ़ा मोड़ के पास से 42 पाव देशी प्लेन को झोले में लेकर जाते पकड़ लिया और थेन लाकर धारा 34(2) की कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।