आम आदमी पार्टी ने 31 सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा
०० छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने प्रेसवार्ता कर 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतरने के लिए आप पार्टी ने भी कमर कस ली है। एक ओर जहां बीजेपी, कांग्रेस रोड शो और एक-दूसरे को कई मुद्दों पर घेरते हुए प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं वहीं आप पार्टी सीधे करीब 31 सीटों पर उम्मीदवारी तय कर चुनावी में रण में उतर रही है। खास बात ये है कि आप पार्टी के उम्मीदवारों में कोई बर्खास्त जज है तो कोई डॉक्टर, किसी ने लंदन से पीएचडी की है तो कोई पूर्व डिप्टी कलेक्टर है।
आशीर्वाद भवन में दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री और आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी गोपाल राय ने प्रेसवार्ता कर 31 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। इस मौके पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के तर्ज पर यहां भी जनता के सहयोग से ही मेनिफेस्टो बनेगा। इसके लिए ये विजन छत्तीसगढ़ टीम बना रहे हैं। ये टीम पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करेगी। उन्होंने राज्य में किसी भी गठबंधन से साफतौर पर इंकार किया। उन्होंने आगे कहा कि यदि छत्तीसगढ़ में बिजली आधे दाम पर चाहिए, 20 हजार लीटर पानी मुफ्त चाहिए, सरकारी स्कूल का स्तर प्राइवेट स्कूलों जैसा चाहिए तो आम आदमी को सत्ता में लाना ही पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद और हाथियों का आतंक है। ये आतंक रमन सरकार ने पैदा किया ताकि इसकी आड़ में लाभ कमाते रहे। रमन सरकार जाएगी तो ये मुश्किलें भी खत्म हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में यहां के युवाओं को ही रोजगार नहीं मिल रहा है। बाहर के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है जबकि यहां के युवा दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
आप पार्टी के 31 सीटों के उम्मीदवारो की लिस्ट
संकेत ठाकुर (रायपुर ग्रामीण)- पूर्व कृषि वैज्ञानिक और प्रोफेसर, लंदन से पीएचडी
श्रीकृष्ण कुमार अग्रवाल (दुर्ग)- एमबीबीएस एमडी
योगेन्द्र सेन (रायपुर उत्तर)- बीई इलेक्ट्रॉनिक्स
चंद्रहास देवांगन (अकलतरा)- बीई, एनआईटी
सोहनलाल कंवर (सामरी)- एमबीबीएस
जगमोहन बघेल (बस्तर)- बीई इलेक्ट्रॉनिक्स
उत्तम जयसवाल (रायपुर पश्चिम)- ग्रेजुएशन
डागेश्वर भारती (आरंग)- 12वीं पास
संतोष दूबे (धरसीवा)- स्नातक
मुन्ना बिसेन (रायपुर दक्षिण)- डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
रोहित सिंह आर्या (जगदलपुर)- बीई, एमबीए
संजय शर्मा (जांजगीर – चांपा)- एमए
दादू राम मनहर (जैजेपुर)- एमएससी
भानु प्रकाश चन्द्रा (चन्द्रपुर)- बीएससी
हरीश चंदेल (कोटा)- बीए
जसबीर सिंह (बिल्हा)- बीई
लक्ष्मी प्रसाद टंडन (मस्तुरी)- 10वीं
रामदेव बघेल (कोंटा)-10वीं
पूजा गावड़े (डोंडी लोहारा)- 12वीं
संतराम सिंह सलाम (अंतागढ़)- ग्रेजुएशन
शत्रुघन साहू (धमतरी)- एलएलबी
संतोष चन्द्राकर (खल्लारी)- 10वीं
प्रभाकर ग्वाल ( सरईपाली)- एलएलबी
साकेत त्रिपाठी (अंबिकापुर)- एलएलबी
अशोक कुमार तिर्की (सीतापुर)- 12वीं
इशु चंदाने (डोंगरगढ़)- 12वीं
अनूप अग्रवाल (कोरबा)- 12वीं
सुभाष चौहान (सारंगढ़)- 12वीं
संतोष चंद्राकर (खल्लारी)- 10वीं
अमर अग्रवाल (खरसिया)- एमबीए, एम
रोहित सिंह आर्या (जगदलपुर)- बीई, एमबीए