रायपुर एसएसपी ने किये थाना प्रभारियो के तबादले
रायपुर| रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा ने 6 थानों के अफसरों की नई पोस्टिंग के आदेश जारी किए। इस आदेश में सिटी कोतवाली सहित शहर और ग्रामीण के पांच थानों में नए थानेदारों की पोस्टिंग की गई है जिनमे कोतवाली टीआई वीरेंद्र चतुर्वेदी का तबादला राजनांदगांव हो चुका है, उनकी जगह किसी अफसर की पोस्टिंग नहीं होने के कारण वे अभी रिलीव नहीं हुए थे। यहां पुलिस लाइन में अटैच शिवानंद तिवारी को पदस्थ किया गया है। वे कोरबा से यहां तबादला होकर आए हैं।
एसएसपी ने क्राइम ब्रांच में पदस्थ जितेंद्र कुमार वर्मा को मंदिर हसौद थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह निरीक्षक अरुण कुमार नेताम को धरसींवा थाने का प्रभार सौंपा गया है। टीआई रमेश मरकाम को गोबरा-नवापारा का प्रभारी बनाया गया है। वे अभी तक पुलिस लाइन में पदस्थ थे। शहर के एक-दो थानों में पदस्थ रह चुके शंभू लाल भूआर्य को रक्षित आरक्षी केंद्र से यातायात थाना प्रभारी बनाया गया है। उन्हें कुछ समय पहले ही फील्ड से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच किया गया था। गौरतलब है कि गोलबाजार थाने के प्रभारी संदीप चंद्राकर का तबादला भी राजनांदगांव हो चुका है,उनकी जगह किसी को पदस्थ नहीं किया गया है।