तीन नक्सली गिरफ्तार, दो नक्सली ने किया आत्मसर्मपण
रायपुर/बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने बुरकापाल नक्सली हमले में शामिल प्लाटून मेंबर सहित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार तीन ही नक्सली लंबे समय से इस इलाके में सक्रिय है और बुरकापाल हमले में तीनों ने अहम भूमिका निभाई थी। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की, इसके अलावा बीजापुर में ही दो अन्य नक्सलियों ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक दोनों नक्सली कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं लेकिन समर्पण के बाद उन्होंने बताया कि वे अब नक्सली विचारधारा से परेशान हो चुके हैं इसलिए समर्पण कर रहे हैं।