लोरमी विधायक ने दी नायब तहसीलदार को जान से मारने की धमकी
०० अवैध कब्ज़ा हटाने के दौरान नायब तहसीलदार पर विधायक समर्थको ने किया जानलेवा हमला
०० लोरमी विधायक व ससदीय सचिव तोखन साहू ने दी नायब तहसीलदार को जान से मारने की धमकी
बिलासपुर| लोरमी के ग्राम देवरहट से बेजाकब्ज़ा हटाने गए नायब तहसीलदार संजय राठौर ने लोरमी विधायक व संसदीय सचिव व समर्थको पर जान से मारने की धमकी व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है| नायब तहसीलदार ने इस मामले की शिकायत मुंगेली कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व तहसीलदार से कर सुरक्षा देने की गुहार लगायी है|
नायब तहसीलदार संजय राठौर ने कलेक्टर को किये शिकायत में कहा है कि उच्चन्यायालय के आदेश पर लोरमी क्षेत्र के ग्राम देवरहट में बेजाकब्जा हटाने की कार्यवाही की जा रही थी इस दौरान मेरे साथ आठ कोटवार, तथा राजकुमार कश्यप, गोविन्द कश्यप व कब्जाधारी देवेन्द्र साहू मौजूद था, कब्ज़ा हटाने के दौरान ही कब्ज़ाधारी देवेन्द्र साहू द्वारा स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव तोखन साहू से मोबाईल से बात कराने की कोशिश की गयी जिसपर मैंने मेरे मोबाईल पर बात करने की बात कही जिससे उत्तेजित होकर देवेन्द्र साहू अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी| कार्य पूर्ण हो जाने पर मै उक्त स्थान से अपने वाहन से लोरमी जाने निकल गया इसी दौरान देवरहट बस्ती के बीच में देवन्द्र साहू अपने मित्र बलराम साहू के साथ मेरे वाहन पर इट व बल्ली से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया, अचानक हुए हमले के बाद हमले की शिकायत करने लालपुर थाने की ओर जा रहा था तभी लोरमी विधायक व ससदीय सचिव तोखन साहू द्वारा मुझे फ़ोन कर अश्लील गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी इस घटना से घबराकर मै सीधे मुंगेली आ गया व कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित तहसीलदार को शिकायत कर सुरक्षा मुहैया कराने के साथ साथ अन्यत्र स्थानातंरण किये जाने की गुहार लगायी है| नायब तहसीलदार ने उक्त शिकायत के आधार पर विधायक सहित उनके समर्थको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की विनती भी की है|