उपराष्ट्रपति के रायपुर प्रवास की तैयारियों की अपर मुख्य सचिव सुब्रमण्यम ने की समीक्षा
रायपुर| भारत के उप राष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु के 16 मई को रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रवास के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में अपर मुख्य सचिव गृह, जेल और परिवहन विभाग श्री बी.व्ही. आर. सुब्रमण्यम ने की। समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू, राजभवन और जिला प्रशासन रायपुर के अधिकारी, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति श्री परमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।