स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केयर भूषण की स्मृति में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने रोपा बरगद का पौधा
रायपुर| मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राजधानी रायपुर के महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व सांसद और गांधीवादी चिंतक स्वर्गीय श्री केयूर भूषण की स्मृति में बरगद का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में कहा कि स्वर्गीय श्री केयूर भूषण के निधन से छत्तीसगढ़ सहित देश ने गांधीवादी दर्शन और विनोबा जी के सर्वोदय विचारधारा में एक महान चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है। वे ऐसे सरल व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्हें सब अपना कहते थे। उन्होंने आजीवन गांधीवादी और सर्वोदयी विचारधारा का निर्वाह किया। उनमें अद्भूत ऊर्जा थी और सत्य के प्रति उनका गहरा आग्रह था। उन्होंने तत्कालीन पंजाब में शांति की स्थापना के लिए पदयात्रा की थी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के आंदोलन को उन्होंने गतिशीलता प्रदान की और छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था।