मिर्जा एजाज़ बेग के जन्मदिवस पर अनेक लोगों ने दी बधाई
मदरसा संचालकों ने मज़ार में चादर चढ़ाकर दुआएं मांगी
(रायपुर) 01 मई छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मिर्जा एजाज़ बेग राज्यमंत्री दर्जा को आज उनके जन्मदिवस के मौके पर अनेक लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित कार्यालय छ.ग. मदरसा बोर्ड में दिनभर लोग बधाई देते रहे। बेग के जन्मदिवस के अवसर पर आज विभिन्न मदरसा संचालकों ने हज़रत सैयद शेर अली आग़ा रहमतुल्लाह अलैह की मज़ार पर चादर पेश की इस अवसर पर ख़ादिमे आस्ताना नईम रिज़वी ने उनके दीघार्यु होने की दुआएं मांगी। कार्यालय छ.ग. मदरसा बोर्ड में आज बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बेग को जन्मदिन की मुबारकबाद पेश की। बोर्ड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उपस्थित अन्य लोगों के बीच श्री बेग ने यहां केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया । इस अवसर पर डॉ. सलीम राज प्रदेशाध्यक्ष भा.ज.पा. अल्पसंख्यक मोर्चा, साजिद पठान सदस्य, पी.पी. द्विवेदी सहायक संचालक, श्रीमती अख़्तर ख़ान विषय विशेषज्ञ, श्रीमती अफरोज बेगम विषय विशेषज्ञ, डॉ.(श्रीमती) शबा परवीन विषय विशेषज्ञ, सतीश शर्मा लेखापाल, अशरफ अहमद, सुखनवर हुसैन, अकरम बेग, मौलाना अमीर बेग, प्रदीप बघेल, शाहनवाज खान, कासम भाई, शेख मोईनुद्दीन, फिरोज मेमन, अकरम खान, नेतराम निषाद, पंडित श्रीराम पुरूषोत्तम , नसीर खान, सै. उवैश, इसराईल खान, निज़ाम भाई, सै. सादिक़ अली, जितेन्द्र वर्मा, परवेज़ कुरैशी, शकील अहमद, सागर सोनी, सुमीत चौधरी, शशिकांत निषाद, नरेश निषाद सहित विभिन्न लोगों ने श्री बेग को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।