रूई भंडार में लगी भीषण आग, लाखो का माल जलकर ख़ाक
०० आग लगने की वजह बाताई जा रही है शार्ट सर्किट
रायपुर/दुर्ग। दुर्ग जिले में शनिवार को एक रुई की दूकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है|
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के जवाहर चौक स्थित ताज रूई भंडार में अचानक आग लग गई। आग लगने से ताज रूई भंडार में रखे लाखो का माल जलकर ख़ाक हो गया है, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इसके अलावा स्थानीय लोग भी आग पर काबू करने में काफी मदद कर रहे हैं। इस हादसे में अभी तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में धुआं भर गया है, इसके अलावा लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है।