सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर की आत्महत्या
०० आत्महत्या के कारणों का नहीं हो पाया है खुलासा
बिलासपुर । बिलासपुर में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ में प्लाटून कमांडर के पद पर कार्यरत था। आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जवान का नाम पुष्पेंद्र बघेल है और उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी।पुष्पेंद्र बघेल सीआरपीएफ में प्लाटून कमांडर के पद पर कार्यरत था। आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल सीआरपीएफ का आला अधिकारियों ने भी कुछ जानकारी देने से इनकार कर दिया है। हालांकि जवान के साथियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से पुष्पेंद्र बहुत परेशान था और रात में भी देर तक जागता था। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।