गोबरीपाठ के ख़राब हैंडपंप का ग्राम पंचायत ने कराया मरम्मत, पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा आमजनता को
०० धमाका36 न्यूज ने प्रमुखता से लगाई थी खबर तब जाकर सुधारा गया हैंडपंप
०० हैंडपंप सुधरने से लोगो मे खुशी जाहिर की व धमाका36 न्यूज को दिया धन्यवाद
संजय बंजारे
करगीरोड कोटा। बजरंग चौक गोबरीपाठ बस स्टेंड में आने जाने वाले राहगीर लोगो को व स्थानी लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। उसको सुधार दिया गया मीडिया ने इसे प्रमुखता से इस खबर को अधिकारी तक पहुचाई तब जाकर उस बिगड़े हैंडपंप को ग्राम पंचायत गोबरीपाट के द्वारा सुधारा गया। अब आमजन को पानी के लिए भागदौड़ नही करना पड़ेगा। चौक में सिर्फ एक ही हैंडपंप होने से आमजनता को उसी में ही गुजर बसर होता था जिससे कि मीडिया में खबर लगने के बाद जनप्रतिनिधि हड़कंप में आया और उस चार दिन से बिगड़े हैंडपंप को सुधारा गया।
इतनी गर्मी में लोगो को पानी की ही सख्त जरूरत होती है आज से अमनागरिको को पानी की दिकत नही होगी चुकी हैंडपंप को बना दिये गए हैं। बजरंग चौक गोबरीपाठ जोकि मेन चौक होने की वजह से राहगीरों को कुछ समय के लिए वहीं पर रुकना होता है इस चौक से चार रास्ते खुले हुए हैं अचानकमार, लोरमी रोड, तखतपुर रोड, बिलासपुर रोड से हजारों लोगों का आना जाना होता है। यात्रा करने वाले लोग उस चौक में रुकते हैं इस कारण से उसी हैंडपंप से पानी लिए जाते हैं। अब उस हैंडपंप (नल) से आमजन को पानी मिलना शुरू हो गया हैं।