बजरंग चौक गोबरीपाठ में धूमधाम से मनाया गया अंजनी पुत्र महाबली हनुमान का जन्मोत्सव
करगीरोड कोटा। बजरंग चौक गोबरीपाठ में महाबली हनुमान पवन पुत्र जी की जन्मोत्सव हर्ष उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें की असुरो का नास करने वाला भक्तो की दुःख हरने वाला बजरंगबली हनुमान जी की आरती पूजा व प्रसाद चढ़ा के लोगों को भी प्रसाद वितरण किया गया दुखों के हरण करता हनुमान जो श्रीराम के भक्त अंजनी के लाल महाबली हनुमान का जयंती पूरे गांव व शहर में भी हर्ष उत्सव के साथ इस पर्व को मनाये।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।भक्तो की भीड़ हनुमान जयन्ती के दिन बड़ी तादात में देखने को मिली। भक्तो के मन मे उत्सह देखने को मिली पूजा अर्चना के दौरान महाबली हनुमान की दर्शन करने के लिए मंदिरों में भक्तों की कतार लगी हुई थी। उसके बाद लोगो को लड्डू नारियल केले व प्रसाद वितरण किया गया। महाबली हनुमान की जन्मोत्सव मनाने के लिए भक्त लोग एक-दो दिन पहले ही इसकी तैयारी पूर्ण कर चुके थे। इस जन्मोत्सव मनाने के दौरान भक्तगण जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते रहे और खुशी की लहर झलकती रही। कार्यक्रम के दौरान प्रताप त्रिवेदी, रंजय (कल्लू) दुबे, मनहरण दुबे, संतोष कुमार प्रजापति, उत्तम प्रजापति,लल्लू गुप्ता, विनोद मिश्रा, अमर दास मानिकपुरी, संजय बंजारे समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।