एक ही परिवार के चार सदस्यों की डूबने से हुई मौत
(रायपुर) जगदलपुर शहर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के चार सदस्यों की जलाशय में डूबने से मौत हो गयी है प्रतापगंज स्थित राठी एंड कंपनी के संचालक जगदीश राठी अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिताने तलांगना राज्य के प्रसिद्ध जलाशय पापिकुंडालू गए हुए थे जहाँ पर यह घटना घटित हो जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे जगदीश राठी की भतीजी शिवांगी राठी (16) नहाने जलाशय में उतरी पैर फिसलने के कारण वह डूबने लगी जिसे बचाने अंकित राठी (25) भी जलाशय में कूद गया दोनों को ही डूबता देख जगदीश राठी (46) और मोहन राठी (25) भी जलाशय में कूद पड़े अत्यधिक गहरा होने के कारण चारों की डूबने से मौत हो गई जलाशय कर्मियों द्वारा गोताखोरों की मदद से घटना के एक घंटे बाद सभी शवों को बरामद कर लिया गया।
जगदीश राठी और मोहन राठी सगे भाई है बड़े भाई की पुत्री शिवांगी है और मोहन राठी का पुत्र अंकित है इनके अलावा परिवार के अन्य 6 सदस्य भी घुमने गए हुए थे जो सुरक्षित है शिवांगी के पिता मनोज राठी जगदलपुर में ही थे घटना के बाद पूरे शहर में कई व्यापारिक संगठनों में शोक व्याप्त है सभी शवों का पोलावरम चीरघर में पोस्टमार्टम किया जा रहा है देर रात तक शव जगदलपुर लाने की सम्भावना है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार सभी शवों का अंतिम संस्कार रविवार को स्थानीय मुक्तिधाम में किया जायेगा।