खड़ी ट्रक के पीछे जा टकराई बाइक , बाइक सवार की मौत एक गंभीर
सड़क हादसे में जीजा की हुई मौत , साली गंभीर ।
(कोण्डागांव) नेशनल हाईवे 30 में फरसगांव पाटला ढाबा के पास खडी ट्रक के पीछे बाइक जा भिड़ी जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के पीछे सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई ।
घटना शाम 7:00 बजे की है, पाटला ढाबा के समीप खड़ी मुर्गी ट्रक क्रमांक ऐपी 07 टीई 7435 से बाइक क्रमांक सीजी 17 केफ 3295 पीछे से जा टकराई जिससे बाइक चलाक धनराज नेताम पिता मनराखन नेताम उम्र 25 वर्षीय निवासी सोनाबेडा की मौके पर मौत हो गई, और पीछे बैठी युवती सुलो मरकाम उम्र 21 वर्ष निवासी आवराभाटा गंभीर रूप से घायल हो गई।
विदित हो कि सुलो मरकाम मृतक के रिश्ते में साली लगती थी और अपने ससुराल आवराभाटा से ग्रहग्राम सोनाबेड़ा जा रहे थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फरसगांव थाना प्रभारी कृष्णा पाटले दल बल के साथ घटना स्थल पहुचकर घायलो को फरसगांव अस्पताल लाने का व्यवस्था किए जहां डॉक्टरों ने धनराज नेताम को मृत घोषित कर दिया और घायल युवती का उपचार के लिए भर्ती किया।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है और रात होने के कारण लाश का पोस्टमार्टम अगले सुबह कर शव को उनके परिजनों को सौप दिया गया। फरसगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की विवेचना की जा रही है।