तार मिस्त्री परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल को निर्धारित
विधुत मण्डल कार्यालय जगदलपुर से प्राप्त किये जा सकतें है आवेदन
(कोण्डागांव) कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता (विद्युत सुरक्षा) जगदलपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ शासन उर्जा विभाग के अधीन कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता (विद्युत सुरक्षा) एंव संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन संभाग जगदलपुर के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले बस्तर, कोण्डागांव, कांकेर, दन्तेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर एंव धमतरी एंव महासमुन्द जिले के समस्त वांछित योग्यता धारी अभ्यर्थियों हेतुु तार मिस्त्री परीक्षा का आयोजन माह जुलाई 2018 में किया जायेगा। इसके लिए आवेदन पत्र दिनांक 01.04.2018 से 30.04.2018 तक कार्यालय कार्यपालन अभियन्ता एंव संभागीय विद्युत निरीक्षक छत्तीसगढ़ शासन संभाग जगदलपुर (पता पं0 दीनदयाल उपाध्याय, वार्ड क्रमाक-19,आजाद चैक के पास जगदलपुर, दुरभाष क्रमाक-07782-221019) से कार्यालयीन समय में निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है।