पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोरगांव द्वारा आश्रम के बच्चों को LED का वितरण
कोण्डागांव : विशेष पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र बोरगांव के उप पुलिस अधीक्षक एमके जगने के द्वारा 19 वी सत्र के प्रशिक्षणार्थी जवानो को समाज कल्याण के कार्य के लिए प्रोत्साहित करने पर बोरगांव के निकट सिंगारपुरी पंचायत के 50 सीटर बालक आश्रम के बालको के मनोरंजन के साधन नही होने के कारण नन्हे बच्चो में स्वास्थ्य मनोरंजन का अभाव हो रहा था।जिसे पूरा करने के उद्देश्य से प्रशिक्षणाथीयो के आथिक योगदान से 24″ का कलर एलईडी मय डीटीएच के साथ एक वषॅ का रिचार्ज कर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम नाग एवं बालको को भेट किया गया।जिससे बालको के चेहरे पर मुस्कान खील उठा।
इस दौरान पी टी सी बोरगांव के उप पुलिस अधीक्षक एमके जगने प्रधान आरक्षक दिनेश लकरा नव प्रशिक्षु आरक्षक सुरेन्द्र भास्कर प्रीतम साहू राकेश कुमार पुजारी राधेश्याम पोटाई उपस्थित थे ।