जनअदालत लगा नक्सलियों ने की आरक्षक के भाई की हत्या
०० नक्सलियों ने ग्रामीणों को गांव छोड़कर नहीं जाने का भी दिया फरमान
रायपुर/नारायणपुर। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस आरक्षक के भाई की हत्या कर दी। नक्सलियों ने आरक्षक के भाई को 9 मार्च को जबरन उठाया और जनअदालत लगाकर मौत की सजा दे दी। आरक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना अबूझमाड़ क्षेत्र के झारवाही गांव में हुई, जानकारी के मुताबिक 9 मार्च को नक्सलियों ने आरक्षक के भाई को जबरन से उठाया और जनअदालत लगाकर मौत की सजा दे दी। इस दौरान नक्सलियों ने ग्रामीणों को गांव छोड़कर नहीं जाने का फरमान भी दिया है। फिलहाल पुलिस ने 21 मार्च को कुरुसनार थाना में आरक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पांच नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है।