अमित जोगी ने दिया कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी लेखराम साहू को समर्थन
रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एक सीट के लिए सियासी जोड़-तोड़ का खेल शुरु हो गया है। अमित जोगी ने राज्यसभा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी लेखराम साहू को समर्थन देने का ऐलान किया है।अमित जोगी ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों का दलित-विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनक़ाब हो गया है।
अमित जोगी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि दिल्ली में बैठे कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी की तरह ही टिकट काटकर दलित वर्ग के लोगों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं होने देंगे।अमित जोगी के समर्थन के ऐलान के बाद अब सियाराम कौशिक और आरके राय का वोट भी लेखराम के पक्ष में जा सकता है। बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडे का बीजेपी विधायकों की संख्या बल के हिसाब से राज्यसभा जाना तकरीबन तय माना जा रहा है, लेकिन पार्टी में अगर भितरघात हुआ तो मुश्किल हो सकता है। आपको बता दें कि 16 राज्यों में 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोटिंग होगी।