विधानसभा: नहर निर्माण के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को शिवरतन ने घेरा
०० मंत्री ने कहा, नहर प्रणाली में आने वाली भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही है प्रक्रियाधीन
रायपुर। भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने भाटापारा शाखा नहर निर्माण के लिए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को विधानसभा में घेरा। विधायक शिवरतन शर्मा ने पूछा कि भाटापारा शाखा नहर के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कब किया गया और इस नहर के माध्यम से कुल कितने ग्रामों की कितनी-कितनी भूमि सिंचित करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने यह भी पूछा कि इस योजना को पूर्ण करने की समय सीमा क्या निर्धारित की गई और वर्तमान में कितने-कितने ग्रामों की कुल कितनी कृषि भूमि सिंचित हो रही है। और इसका कार्य कब तक पूरा हो जाएगा।
जवाब देते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, भाटापारा शाखा नहर के निर्माण की प्रारंभिक स्वीकृति 21 फरवरी 1977 को प्रदान की गई थी। निर्माण कार्य के भूमि पूजन की तिथि संबंधित अभिलेख उपलब्ध नहीं है। वर्तमान में इस नहर के माध्यम से 235 ग्रामों के 68000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए चरणबद्ध रूप से प्रशासकीय स्वीकृतियां दी गई। वर्तमान प्रशासकीय स्वीकृति 23 नवंबर 2015 के अनुसार भाटापारा शाखा नहर की संपूर्ण नहर प्रणाली को समय सीमा मार्च 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। मंत्री ने वर्तमान में इस नहर के माध्यम से की जा रही ग्रामवार सिंचाई का विवरण भी दिया। उन्होंने कहा कि नहर प्रणाली में आने वाली भूमि के अधिग्रहण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जो अर्धन्यायिक प्रक्रिया होने के कारण कार्य पूर्ण होने की निश्चित तिथि बताया जाना संभव नहीं।