पुलिस पार्टी पर हमला करने वाला नक्सली गिरफ्तार
रायपुर/बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार फरसेगढ़ थाना पुलिस ने नक्सली पीलू उरसा पिता इरपा को मंडेम इलाके से गिरफ्तार किया। पीलू पर पुलिस पार्टी पर हमला करने व हत्या करने का आरोप है।
पुलिस ने बताया कि 2016 में पीलू ने पुलिस पार्टी पर हमला करने के लिए बम विस्फोट किया था, जिसमें एक पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे तभी से पीलू की तलाश की जा रही थी, लेकिन मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंडेम इलाके की घेराबंदी करके पीलू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।