क्रिकेटर केविन पीटरसन ने तेंदुए के शावक को पिलाया दूध
०० राजधानी के जंगल सफारी की सैर कर केविन ने की छत्तीसगढ़ की तारीफ़
रायपुर| इंग्लैंड के ऑल राउंडर और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन ने तेंदुए के शावक को गोद में लेकर दूध पिलाया| केविन कहा कि मैंने एक अनाथ बच्चे को अपनाया हूं। जानवरों की बढ़ती हुई हत्या पर चिंता जाहिर करते हुए आगे कहा कि भारत में लगातार तेंदुओं की शिकार करने की खबर पढ़ने से दुख लगता है।
रायपुर पहुंचे क्रिकेटर केविन पीटरसन ने पहले मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात की और जंगल सफारी के तेंदुए के छोटे बच्चे को गोद लेने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद जंगल सफारी की सैर के लिए निकल गए। यहां तेंदुए के छोटे बच्चे को गोद लेकर दूध पिलाया। क्रिकेटर केविन पीटरसन ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रदेश 42 फीसदी जंगलों से घिरा हुआ है। वाइल्ड लाइफ भी यहां के जंगलों में रहकर रिसर्च कर रहे हैं वहीं,इन्हीं घने जंगलों में तेंदुए सहित अन्य जंगली जानवर छिपे हुए हैं। उन्हें दुख होता है जब वे जंगली जानवरों को शिकार करने की खबर सुनते हैं। गौरतलब है कि केविन जानवरों की सुरक्षा के लिए एक एनजीओ से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। जंगल सफारी के प्रभारी मर्सी बेला और एसडीओ अरुण तिवारी ने बताया कि अभी यहां जानवरों को गोद लेने की पॉलिसी नहीं बनी है। बहरहाल उनकी सीएम से क्या बातें हुई है इस बारे में बाद में ही पता चल पाएगा। क्रिकेटर केविन पीटरसन ने जंगल सफारी के छोटे से तेंदुए का एक वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया था। जिसमें तेंदुए का शावक हिरन के शावक के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है।