हमर छत्तीसगढ़ योजना : पंचायत प्रतिनिधियों के बी.पी., शुगर, खून और आंख की जांच
०० हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर में लगा स्वास्थ्य शिविर
रायपुर| राजधानी के अध्ययन भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों ने आज यहां अपने ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, खून और आंख की जांच करायी। हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन प्रवास पर आए पंच-सरपंचों के लिए योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अध्ययन यात्रा पर आए राजनांदगांव, कबीरधाम, कोरबा और धमतरी जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के सेहत की जांच की गई।
स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों एवं तकनीशियनों ने पंचायत प्रतिनिधियों के ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन और दोनों आंखों की दृश्य क्षमता की जांच की। पंचायत प्रतिनिधियों की जांच कर स्वास्थ्य परीक्षणकॉर्ड बनाए गए। डॉक्टरों ने जांच के उपरांत असामान्य ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर वाले जनप्रतिनिधियों को दवाईयां भी दी। हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत चार जिलों के 340 पंच-सरपंच अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए हैं। इनमें धमतरी के 137, कबीरधाम के 84, राजनांदगांव के 67 एवं कोरबा के 52 पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार, डॉ. शिखा साहू और डॉ. शालीन सूरज, नेत्र सहायक श्री हेमंत देवांगन और श्री ए.के. श्रीवास, फार्मासिस्ट सुश्री आकांक्षा कटारिया, लैब तकनीशियन श्री पुरूषोत्तम दुबे, श्री चेतन साहू, श्री खेमराज साहू, श्रीमती कीर्ति धृतलहरे और सुश्री हेमलता निर्मलकर ने पंचायत प्रतिनिधियों की जांच की।