चेंबर की बैठक में व्यापारियों के मुद्दे पर बात क्यों नहीं : राठी
रायपुर| चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राठी ने कहा कि 2 दिन पहले चेंबर की बैठक मैं व्यापारियों के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर केवल रसूखदार प्रभावशाली व्यक्तियों को पद देने की बात कर बैठक समाप्त कर दी गई| इस आन कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई जिसकी जानकारी खुद पदाधिकारियों द्वारा समाचार पत्रों को दी जा रही है|
राजकुमार राठी ने अध्यक्ष बरलोटा से पूछा है कि आप सरकार से व्यापारी हित के मुद्दे पर कब बात करेंगे यदि आप अभी भी बात कर ले तो सरकार द्वारा प्रस्तुत अनुपूरक बजट में हमारी सारी मांगी पूरी हो सकती है| राठी ने कहां है कि विगत 2 महीने से समाचार पत्रों में चेंबर की जो नकारात्मक छवि सामने आ रही है उससे वैसे भी चेंबर का प्रभाव सरकार पर पहले जैसा नहीं रहा इस पर भी चेंबर अध्यक्ष को विचार करना चाहिए कि अपनी जींद के चलते वह चेंबर को किस दिशा में ले जा रहे हैं?