प्रिया ने भरी क्लास रूम में मारी गोली पीड़ित आशिक़ प्यार में फिर घायल
(रवि ग्वाल) पहले तो आँखे ही मारकर खलबली मजा रखी थी और वो भी थमने का नाम नही ले रहा था कि आज भरी क्लास रूम में लड़के को गोली मारकर लड़कों को घायल कर दिया इस 2018 कि वेलेंटाइन डे सभी युवाओं को बखूबी याद रहेगा क्योंकि प्रिया प्रकाश ने जो अदाएं दिखाई है वो सभी प्रेमियों के मन को बहोत गुदगुदा रही है और कब जब ऐसे मौसम में उनको बहाना मिल गया महोब्बत के इशारों से छेड़ने की अदा का पहले दिन तो गूगल की माने तो इस साल का सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में है प्रिया प्रकाश की ये प्यार भरी अदायें साथ ही हर बड़े बड़े टीवी चैनलों और अखबार से लेकर आम लोगों के बीच इस अदाओं की चर्चा चल रही है
आपको बता दें कि ये वीडियो मलयालम फ़िल्म – Oru Adaar Love का है जोकि मलयालम भाषा में है और फ़िल्म की शूटिंग के दौरान यह वीडियो लीक हुआ था जोकि आज अपनी खूबसूरती अदायें से लोगों के बीच छाए हुई है । साथ ही मलयालम भाषा नही समझने वाले लोग ये उम्मीद जता रहे है कि इतना लाइक और रेस्पांस मिलने के बाद हो सकता है कि यह प्रिया प्रकाश की फ़िल्म हिंदी डबिंग में भी आ सकता है