केन्द्र , राज्य शासन नक्सल समस्या पर गंभीर नहीं : अजीत जोगी
रायपुर। केन्द्र और राज्य शासन नक्सल समस्या पर गंभीर नहीं। यह आरोप जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी ने लगाया है। उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में आदिवासी महिला और पुरूषों के साथ सी.आर.पी.एफ. के अधिकारियों और कर्मियों की ओर से लगातार भयादोहन करने और सीआरपीएफ. कर्मियों के खिलाफ शिकायत करने वाले के साथ मारपीट की जाती है । फर्जी नक्सल मुठभेड़ बताकर गोली मार देने की धमकी पर उन्होंने चिन्ता व्यक्त की। जब तक सरकार आदिवासी अंचलों में रहने वाले लोगों के बीच विश्वास की भावना और सरकार अपने को इन वर्गों के संरक्षक की भूमिका नहीं निभायेगी तब तक नक्सलवाद को खत्म करना एक दिवास्वप्न ही है।