कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस तैयारियों का लिया जायजा
कलेक्टर ने दिए लोक निर्माण के कार्यपालन अभियंता व मुख्य
नगर पालिका अधिकारियों को मैदान समतलीकरण हेतु निर्देश
मुंगेली – कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का ने आज पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तैयारियां का जायजा लिया। उन्होने मैदान, बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर मैदान समतलीकरण, गड्ढ़ा और दरार भरने हेतु लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मैदान समतलीकरण का कार्य 20 जनवरी तक हो जाना चाहिए। मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, स्थल में पेंटिंग कार्य कराने एवं दरवाजे ठीक कराने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये गये। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर शरीफ मोहम्मद, एसडीएम सुमित अग्रवाल, एसडीओपी तेज राम पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता, रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।