कलेक्टर ने किया ग्राम धपई, गीतपुरी में वेयर हाउस का निरीक्षण
हथकेरा में निर्माणाधीन धान संग्रहण केंद्र का अवलोकन
मुंगेली – कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का ने मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम धपई और गीतपुरी में छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस (गोदाम) का निरीक्षण किया। इसी तरह पथरिया विकासखण्ड के ग्राम हथकेरा में धान संग्रहण केंद्र हेतु निर्माणाधीन समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होने खाद्य अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं ठेकेदार को कार्यो में तेजी लाने सख्त निर्देश दिये। कलेक्टर ने विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि वेयर हाउस धपई और गीतपुरी में चावल जमा कराना सुनिश्चित करें। तिल्दा और बिल्हा में चावल जमा कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अवकाश दिवसों में भी कार्य जारी रखें तथा हर हालत में लक्ष्य पूरा करें। कलेक्टर ने ग्राम गोइन्द्रा से खम्हरिया सड़क का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर खाद्य अधिकारी राजेश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।