बिल्हा विकासखण्ड में आयोजित सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. सिंह
रायपुर| मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड में सतनामी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, पर्यटन, संस्कृति एवं सहकारिता मंत्री श्री दयाल दास बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, सांसद श्री लखन लाल साहू और राज्यसभा सांसद श्री भूषणलाल जांगड़े उपस्थित थे।